
सोनल 33 साल की है. 7 साल हो गए शादी को. 5 साल का एक बेटा है. सोनल के पति इंटरनेट सर्विस कंपनी में काम करते हैं. सोनल हाउसवाइफ है. बेटा स्कूल से लौट आए उसके बाद सोनल की दोपहरें खाली होती हैं. छोटी बहन आई थी तो उसने सोनल का फेसबुक अकाउंट बना दिया. सोनल ने शादी की एल्बम बनवाने के बाद से कभी फोटो नहीं खिंचवाई थी. तो मालूम नहीं था डीपी में क्या लागाए. शर्म भी आती है. जब घर में कोई नहीं था तो बेटे के साथ सेल्फी खींची. असल में तस्वीर में बेटा ही है. सोनल पीछे है. हलकी सी शक्ल दिख रही है. जैसे आंखें बस झांक सी रही हों. कवर फोटो में पति की फोटो लगा ली. जिसमें वो मोबाइल कान में लगाए मुस्कुरा रहा है. कोई मौका पड़ता है तो पति के साथ फोटो खिंचवा कर फेसबुक पर लगा देती है. अपने अकाउंट में एक भी तस्वीर में सोनल अकेली नहीं है.
2.
अंबर 26 साल की लड़की है. घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी. अंबर इंडिया में थी, होने वाला पति दुबई में. उनके परिवार में ऐसा चलन नहीं था कि सगाई के पहले लड़की लड़के से बात करे. अंबर के मन में हमेशा यही चला करता था कि किसी तरह तो लड़के से बात कर जान लूं कि वो कैसा है. एक दिन अपनी इज्जत ताक पर रखकर उसने होने वाले पति को मैसेज किया. दोनों की कुछ दिन बात हुई. फिर ससुरालवाले आकर अंगूठी पहना गए और अंबर को फेसबुक अकाउंट बंद करने को कह दिया गया. किसी और ने नहीं, उसकी मां ने. अब तो शादी तय है, क्या जरूरत है फेसबुक पर अपना अकाउंट रखने की. होने वाले पति ने भी कहा, मेरा अकाउंट तो है ही, तुम क्या करोगी.
3.
54 साल की कविता की बेटी की शादी हो गई, बेटा विदेश में नौकरी करता है. घर पे कोई नहीं रहता. बोर हो जाती थीं. बेटे ने नया स्मार्टफोन गिफ्ट किया तो एक फेसबुक अकाउंट भी बना दिया. कहा, मम्मी यहां सब रिश्तेदार मिल जाएंगे. कविता स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल में इतनी कच्ची हैं कि कभी-कभी खड़ी फोटो को लेटी अपलोड कर देती हैं. एक दिन ‘प्राउड ऑफ़ यू माय सन’ लिखकर बेटे की प्रोफाइल फोटो शेयर कर दी. बेटा कई दिनों तक झेंपता रहा.
*
हमारे सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह की तस्वीरें आती हैं. आपकी भी लिस्ट में कोई ऐसी महिला होगी, जो खुद से ज्यादा अपने बच्चे की फोटो लगाती होगी. अपने बनाए हुए खाने की फोटो लगाती होगी, बिना परवाह किए कि उसका किचन और कड़ाही कितने बदरंग लग रहे हैं.
आपको ऐसी लड़कियों की रिक्वेस्ट आती होगी, जिन्होंने डीपी में टूटा हुआ दिल लगाया होगा. लव हर्ट्स लिखा होगा. आप उनको एंजल प्रिया बुलाकर हंस पड़ते होंगे. आप, मैं, हम सभी.
आपकी फ्रेंड लिस्ट में कुछ उम्रदराज औरतें जरूर होंगी जो आपको, आपके बचपन के नाम से पुकार लेती होंगी और आप झेंप जाते होंगे. कमेंट सेक्शन में वो सवाल पूछ लेती होंगी जो चैट में पूछने चाहिए.