सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने कुछ वाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट मीडिया में शेयर किए हैं. फरवरी, 2020 के बताए जा रहे इन चैट्स में परिवार की मुंबई पुलिस से बात हुई है, जिसमें ये आशंका जताई गई है कि सुशांत की जान को ख़तरा है. इस बातचीत से पता चलता है कि परिवार का दावा था कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ रिलेशन में आने के बाद से ही उन पर अपना कंट्रोल रखना शुरू कर दिया था और सुशांत को मुंबई एयरपोर्ट के पास बने किसी रिजॉर्ट में कई महीने तक रखा गया था. इस दौरान परिवार से उन्हें मिलने या बात करने भी नहीं दिया गया. परिवार के लीगल काउंसिल विकास सिंह ने इंडिया टुडे के साथ हुए एक इंटरव्यू में ये चैट शेयर किए थे.
विकास सिंह के मुताबिक़, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने पुलिस को पहले ही बता दिया था कि सुशांत को खतरा है. लेकिन मुंबई पुलिस कोई कार्रवाई करने में नाकाम रही. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई में बांद्रा के अपने फ़्लैट में मृत पाए गए.